गर्मी के मौसम में शरीर का तापमान ज्यादा होने की वजह से कई बार हमारी त्वचा पर दाने निकलने लगते हैं और समय के साथ इन दोनों में खुजली की समस्या भी होने लगती है, जिससे व्यक्ति को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन दानो से राहत पाने के लिए आप कुछ आसान घरेलू उपायों को अपना सकते हैं।
Third party image reference
चेहरे पर भाप ले
गर्मी के मौसम में धूल और प्रदूषण के कारण त्वचा के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं, जिस वजह से चेहरे पर दाने निकलने शुरू हो जाते हैं। रोम छिद्रों को खोलने का सबसे आसान तरीका है कि आप भाप लें। इसके लिए एक चौड़े मुंह वाले बर्तन में गर्म पानी ले और उसमे पानी को अच्छी तरह से गर्म कर लें, इसके बाद अपने सिर पर एक तौलिया रखें और भाप लें। सप्ताह में दो बार भाप लेने से आपकी ये समस्या ठीक हो जायेगी।
Third party image reference
कच्चे पपीते का पेस्ट
कच्चा पपीता त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके लिए आप कच्चे पपीते का छोटा सा टुकड़ा ले और इसी अच्छी तरह से कद्दूकस कर लें। इसके बाद दाने वाले हिस्से पर कद्दू के पेस्ट से हल्के हाथों से मसाज करें। कच्चे पपीते के रस में एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, पपीते का रस चेहरे की गहराई में जाकर उन रोम छिद्रो की अच्छी तरह से सफाई करता हैं। रोजाना मसाज करने से आपकी दानों की समस्या धीरे-धीरे कम होने लगेगी।
आपको यह पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताएं। साथ ही इस पोस्ट को व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करें ताकि सभी को इतनी महत्वपूर्ण बात जरूर पता चल सकें।